कानपुर, दिसम्बर 8 -- चकेरी। बाइक सवार लुटेरों ने पैदल जा रहे युवक से मोबाइल लूटा और भाग निकले। पीड़ित ने चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। साथ ही लूट का मोबाइल भी आरोपितों के पास से बरामद किया है। मूलरूप से फतेहपुर बिंदकी के बलुवापुर मजरे बोठर खुर्द निवासी नीरज कुमार के अनुसार वह चकेरी इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में काम करते हैं। बीते रविवार शाम करीब पांच बजे वह दुकान से चाय पीकर पैदल फैक्ट्री जा रहे थे। तभी पीछे से आये बाइक सवार दो आरोपितों ने उनके हाथ में झपट्टा मारा और मोबाइल लूटकर भाग निकले। पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने जानकारी की तो पता चला कि उनका मोबाइल चकेरी गांव निवासी अंकित यादव उर्फ कृष्णा डॉन और बाबू सिंह यादव ने लूटा है। अहिरवां चौकी के दरोगा सचिन यादव ने दोन...