छपरा, फरवरी 25 -- जलालपुर। थाना क्षेत्र के छपरा मलमलिया पथ पर जलालपुर थाना से लगभग सौ मीटर की दूरी पर बाइक सवार लुटेरे एक महिला का रुपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। घटना मंगलवार की करीब तीन बजे की बताई गई है। महिला जलालपुर थाना क्षेत्र के बड़की संवरी गांव की चिंता देवी बताई गई है। ग्रामीणों ने बताया कि महिला ने अपने बैग में आभूषण के अलावा पचास हजार रुपए रखे थे। घटना के बाद महिला का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। इस संबंध में पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही हैं। वहीं पुलिस घटना के बाद लुटेरों की पहचान व आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...