पीलीभीत, सितम्बर 20 -- स्वास्थ्य उपकेन्द्र से घर लौट रही आशा कार्यकत्री के बाइक सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े कुंडल नोच लिए। घटना के बाद बाइकर्स लुटेरे बमरोली की ओर भाग गए। लूट की खबर पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आसपास में नाकेबंदी की गई, लेकिन लुटेरे नहीं मिले। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर हरायपुर की रहने वाली चन्द्रकली स्वास्थ्य विभाग में आशा कार्यकत्री के पद पर तैनात है। शुक्रवार सुबह वो मुड़िया बिलहरा स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर गई थी। दोपहर डेढ़ बजे के वक्त वो पैदल की घर लौट रही थी। आरोप है कि रास्ते मे हरायपुर की पुलिया के आगे रामेश्वर के बाग के पास कार्यकत्री को अकेला देखकर पीछे बाइक से दो लड़के आये और कानों पर झपट्टा मारकर दोनों कुंडल नोंच कर फरार हो गए। पीड़ित कार्यकत्री चिल्लाई लेकिन दोपहर में सड़क पर दूर दू...