उन्नाव, मई 10 -- मोहान। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के गंज गांव निवासी बबलू अपनी पत्नी ममता व छोटी बेटी के साथ शुक्रवार दोपहर बाइक पर सवार होकर औरास थाना के कबरोई गांव ससुराल जा रहा था। अभी वह गांव से 2 किलोमीटर दूर बहरौली जहांनपुर गांव पास ही पहुंचा था कि वन विभाग जंगल के पास रसूलपुर बकिया की तरफ से दो बाइक से नकाबपोश चार युवक आए। नकाबपोश युवकों ने तमंचा लगाकर बाइक सवार दम्पति को रोक लिया और पत्नी के गले से सोने का हार, मंगलसूत्र व झुमकी सहित बेटी के गले में पड़ा सोने का हाय लूट ले गए। लूट का शिकार हुई ममता के कान में चोट भी आ गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर आसपास लगे सीसी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। इंस्पेक्टर संदीप शुक्ला ने बताया कि महिला ने लूट की तहरीर दी है। मौके पर जाकर जांच की गई है। आसपास लगे सीसी कैमरे के फुटेज ...