एटा, मई 10 -- काम करने के बाद घर जा रहे राजमिस्त्री को बस ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए अधेड को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इसमें चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अन्य हादसों में छह युवक घायल हो गए। घायलों को भर्ती कराया गया। तीन को आगरा रेफर किया गया है। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव रामपुर धनश्याम निवासी चंद्रकिशोर (56) पुत्र बनवारी लाल राजमिस्त्री का काम करता है। शनिवार की देरशाम को वह बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था। अपने घर के पास पहुंच ही पाया था कि अचानक सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी, जिसमें वह घायल हो गया। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। राजमिस्त्री की मौत की जानकारी मिलने पर दर्जनों की संख्या में लोग पहुंच गए। शव का पोस्टमार्टम कराया है। थाना निधौली कलां क्षेत्र के ग...