आरा, मई 30 -- -उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव के पास की गुरुवार की रात हुआ हादसा -इलाज के दौरान पटना के बिहटा स्थित एक निजी अस्पताल में तोड़ दिया दम आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर में आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव के समीप गुरुवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। इलाज के दौरान बिहटा स्थित एक निजी अस्पताल में शुक्रवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी स्व. बबन राय का 29 वर्षीय पुत्र कन्हैया राय था। बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह वह राजमिस्त्री का काम करने आयर थाना क्षेत्र के बलिगांव गया था। गुरुवार की देर शाम बाइक से वापस गांव लौट रहे थे। उसी दौरान कसाप गांव के समीप किसी वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी थी। इसमें वह गंभीर ...