हाथरस, सितम्बर 22 -- हाथरस। बाइक सवार राजमिस्त्री व उसके साथी को आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर गांव चंदपा के निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। यहां पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। हादसे की जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों की पोस्टमार्टम हाउस पर भीड़ लग गई। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव मिर्गामई निवासी 24 वर्षीय विशाल उर्फ गोलू पुत्र मुख्तार राजमिस्त्री का काम करता था। रविवार की दोपहर को वह मेंडू निवासी विशाल को अपने साथ बाइक पर लेकर चंदपा क्षेत्र में कहीं काम की तलाश में जा रहा था। इसी दौरान चंदपा गांच के निकट अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ...