मधुबनी, नवम्बर 15 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर थाने के सरौनी-भलुआही सड़क में पुलिया के पास दो बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार एक युवक से 37 हजार रुपये लूट लिया। घटना 13 नवंबर गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे घटित हुई बतायी गई है। पीड़ित व्यक्ति सुपौल जिले के मरौना थाने के गणेशपुर गांव का मो हनीफ बताया गया है। इस संबंध में मरौना थाना के गणेशपुर गांव के मो हनीफ ने शुक्रवार को मधेपुर थाना में दो बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर के अनुसार, मरौना थाने के गणेशपुर गांव का मो हनीफ गुरुवार रात साढ़े नौ बजे के आसपास बाइक से मधेपुर बाजार से अपने गांव गणेशपुर जा रहा था। सरौनी-भलुआही सड़क में पुलिया के पास दो बाइक सवार चार लोग पीछे से आकर रोक दिया। दो लड़का बाइक से उतरकर पीड़ित मो हनीफ की बाइक से चाबी निकालकर ...