मुजफ्फरपुर, जून 21 -- साहेबगंज, हिसं। एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-18 में नवघरिया टोला और भूतनाथ मंदिर के बीच शुक्रवार को बाइक सवार युवक-युवती ने छह माह के भ्रूण को बाया नदी किनारे फेंक दिया। नदी किनारे खेल रहे बच्चों ने जब शोर मचाया तो बाइक सवार दोनों तेजी से भाग निकले। शोर सुनकर महिलाओं की भीड़ जुट गई। उन लोगों ने मिट्टी से भ्रूण को ढंकवा दिया। बच्चों ने बताया कि बाइक सवार युवक-युवती भूतनाथ मंदिर के तरफ से आए थे। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...