बहराइच, नवम्बर 15 -- मोतीपुर,संवाददाता। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के अंतर्गत आने वाले आनंदनगर गांव में शनिवार की सुबह बाइक से जा रहे युवक पर झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। हमले में युवक के पैर पर गहरे घाव आए हैं। सुजौली थाना क्षेत्र के गांव निवासी अरविंद चौहान मोटरसाइकिल से घर से बाहर निकले ही थे कि अचानक झाड़ियों से दो तेंदुए बाहर आ गए। अरविंद ने बताया कि इनमें से एक तेंदुए ने उन पर झपट्टा मारा और पैर में पंजा मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। युवक ने किसी तरह खुद को बचाते हुए शोर मचाया। शोर सुनकर पास के ग्रामीण दौड़े। ग्रामीणों ने घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। सूचना पाकर वन दरोगा लवलेश कुमार, वनरक्षक अब्दुल सलाम, वाचर विनोद सिंह मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण ...