अमरोहा, नवम्बर 7 -- अमरोहा। बाइक सवार युवक ने चार साल के मासूम को कुचल दिया। शिकायत करने पहुंचे पिता को धमकी दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पतेई खालसा में दो नवंबर की सुबह की है। यहां रहने वाले मनोज के चार वर्षीय बेटे कृष्णा को गांव के ही जतिन ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए कुचल दिया। हादसे में उसकी टांग की हड्डी टूट गई। मुरादाबाद के निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। मनोज का आरोप है कि आरोपी जतिन ने इलाज का खर्च उठाने से इनकार कर दिया। धमकी देते हुए घर से भगा दिया। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने आरोपी जतिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...