रांची, नवम्बर 28 -- अड़की, प्रतिनिधि। खूंटी-तमाड़ मुख्य मार्ग स्थित सोयको थाना क्षेत्र के किताहातू के पास शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अड़की थाना क्षेत्र के हुंठ पंचायत अंतर्गत हुकाडीह टोला निवासी नकुल सोले के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार नकुल शुक्रवार को बाइक से सोयको के साप्ताहिक हाट गया था। हाट से लौटते समय शाम करीब साढ़े छह बजे किताहातू के पास सड़क पर खराब पड़े एक ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही सोयको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि शनिवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। परिवार के लोग युवक की अचान...