बहराइच, जून 29 -- बहराइच, संवाददाता। महसी बदरका मार्ग के चौबुर्जी गांव के पास शनिवार घात लगाकर बाइक सवार युवक पर लाठी डंडे से ताबड़तोड़ हमले के बाद गोली मार दी। गोली बांएं पैर व बांये हाथ में लगने से घायल बेहोश हो गया। लोगों के दौड़ने पर हमलावर फरार हो गए। सीओ डीके श्रीवास्तव, एसओ सूरज कुमार राणा पुलिस बल के साथ पहुंचे। घायल को महसी सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। इंटरलाकिंग विवाद में पूर्व में भी मारपीट मामले में क्रास केस दर्ज है। खैरीघाट थाने के बदरका गांव निवासी दिनेश अवस्थी(40) पुत्र चंद्रेश अवस्थी शनिवार रात लगभग 9:30 बजे महसी से बाइक से अपने गांव आ रहे थे। बाइक जैसे ही बदरका गांव से एक किमी पहले चौबुर्जी गांव के पास पहुंची। हमलावरों ने दिनेश पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाई वह बाइक सहित गिर...