अलीगढ़, मई 1 -- - सिविल लाइन क्षेत्र के जमालपुर की घटना, पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा - दोस्त के साथ रजा नगर जा रहा था युवक, रास्ते में स्कूटी सवारों ने दिया घटना को अंजाम अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जमालपुर में मंगलवार रात को दो लोगों ने बाइक सवार युवक को रोककर फायरिंग कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जाकिर नगर निवासी जुबैर पुत्र अजमत मंगलवार रात को अपने दोस्त सलमान के साथ जमालपुर से बाइक पर बैठकर रजा नगर जा रहा था। रास्ते में फ्रेंड़्स कालोनी के पास पहुंचते ही स्कूटी सवार दो युवक मिल गए। आरोपियों ने रुकने का इशारा किया। बाइक रुकते ही स्कूटी पर पीछे बैठे युवक ने तमंचे से फायरिंग ...