रुडकी, दिसम्बर 7 -- शनिवार देर शाम लखनौता चौराहे से कुछ दूरी पर एक बाइक सवार को दो युवक ने रोक लिया। आरोप है कि दोनों युवकों ने बाइक सवार को चाकू और तमंचा दिखाकर उसके साथ मारपीट की। पीछे से अन्य ग्रामीणों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया। इसके बाद पीड़ित की तहरीर के आधार पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...