अररिया, फरवरी 28 -- अररिया-फारबिसगंज फोरलेन पर मुड़बल्ला चौक के कटिंग पर हुई घटना मृतक युवक अररिया आरएस थाना क्षेत्र के धामा का था रहनेवाला अररिया, निज संवाददाता अररिया-फारबिसगंज फोरलेन पर मुड़बल्ला चौक कटिंग के पास गुरुवार को ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक के पीछे बैठे एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक युवक की पहचान अररिया आरएस थाना क्षेत्र के धामा पंचायत के वार्ड संख्या आठ रेलवे गुमटी टोला निवासी अब्दुल मजीद का 20 वर्षीय बेटे मो सलमान के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक की पहचान धामा के ही सुलतान के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सुल्तान और मो सलमान एक ही बाइक पर सवार होकर सिमराहा थाना क्षेत्र ...