बागपत, सितम्बर 29 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर रविवार की दोपहर तेज रफ्तार बाइक कार से टकरा गई। जिससे बाइक सवार भाई सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आए ट्रक ने एक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा भाई गंभीर रूप में घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में उपचार दिलवाया जा रहा है। पुलिस को हादसे की सूचना दे दी गई है। दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला करणपाल सिंह गृह मंत्रालय में नौकरी करता है। उसका दो पुत्र रतज और ऋतिक एसएससी की तैयारी कर रहे है। रविवार को दोनों भाई बाइक पर सवार होकर दाहा गांव में अपने मामा के यहां जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर बागपत के रिवर पार्क के नजदीक पहुंची, तो आगे चल रही कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिसके चलते तेज रफ्तार बाइक कार से टकरा गई। कार से बाइक टकराते ही द...