गाज़ियाबाद, नवम्बर 21 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। मोहन नगर के पास गलत दिशा में दौड़ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद भागने के प्रयास में चालक ने ट्रैक्टर युवक पर चढ़ाने का प्रयास किया। युवक ने लोगों की मदद से ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया, लेकिन वह छूटकर भाग गया। घायल हुए युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नंदग्राम में रहने वाले मयंक ग्रोवर के अनुसर 18 नवंबर की सुबह उनका साला शिवम चौधरी बाइक से अपने क्लीनिक जा रहा था। मोहन नगर में एमएमएक्स मॉल के पास पहुंचा तो गलत दिशा से तेज गति में आ रहे ट्रैक्टर ने शिवम की बाइक में टक्कर मार दी। ट्रॉली में रोड़ी भरी हुई थी। टक्कर लगने से शिवम बाइक समेत सड़क पर गिर गए। इसके बाद ट्रैक्टर चालक ने शिवम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। शिवम ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। शिवम...