बिजनौर, दिसम्बर 3 -- चांदपुर। चांदपुर अम्हेड़ा मार्ग पर स्थित गंधक फैक्ट्री के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई। मंगलवार की देर रात चांदपुर-अम्हेड़ा मार्ग पर स्थित गंधक फैक्ट्री के समीप पुलिस को सूचना मिली की सड़क पर एक बाइक सवार युवक घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो बाइक एक सवार युवक गंभीर हालत में पड़ा था। तत्काल घायल युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी स्याऊ ले जाएगा गया। जहां चिकित्सक ने बाइक सवार युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान आमिर अल्वी पुत्र जहीर अहमद निवासी मोहल्ला पीरजादगान झालू थाना हल्दौर के रूप में हुई। बताया गया कि युवक अपनी बाइक से दिल्ली से अ...