शाहजहांपुर, दिसम्बर 4 -- शाहजहांपुर। मदनापुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने घटना के बाद घायल युवक को अस्पताल भिजवाया, जहां ले जाते समय उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय अनिकेत बाइक से बुधवार देर शाम अपने घर लौट रहा था। बताया जाता है कि मदनापुर क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अनिकेत गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान...