फरीदाबाद, अगस्त 12 -- फरीदाबाद। पल्ला पुराना पुल पर संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान 20 वर्षीय आर्या उर्फ राहुल के रूप में हुई है। वह तीन दोस्तों के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। इस दौरान डिवाइडर से उसकी बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक पर बैठे दो लड़की समेत उसके तीनों दोस्त भी घायल हो गए। पुलिस हादसा मानकर मामले की जांच में जुटी है। जबकि परिजन आर्या की हत्या की आशंका जता रहे हैं। जानकारी के अनुसार आर्या उर्फ राहुल बिहार के समस्तीपुर जिला अंतर्गत हसनपुर रोड स्थित गांव छोटका रजवा का रहने वाला था। उसके माता-पिता साल-2008 से फरीदाबाद में रह रहे हैं। मौजूदा समय में आर्या अपने माता-पिता, भाई-बहन के साथ सेक्टर-36 स्थित चौपाल वाली में रह रहा था। उसने 12वीं तक की पढ़ाई की थी और स्नातक की पढ़ाई के लिए कॉलेज में दाखिला लेने की तैयार...