पीलीभीत, नवम्बर 6 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम महुआ निवासी वेदप्रकाश ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसका पुत्र विकास कुमार ग्राम जैतपुर अपनी बहन के यहां नामकरण संस्कार में गया था। दो नवंबर को वह बाइक से अनिल निवासी ग्राम पिपरिया भजा के साथ अपनी दूसरी बहन के घर ग्राम अटकौना जा रहा था। शाम सात बजे जैतपुर अटकौना मार्ग पर नहर पुलिया के पास पहुंचा सामने से आ रही बाइक के चालक ने तेजी और लापरवाही से उसके पुत्र की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसका पुत्र विकास और बाइक पर पीछे बैठा अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल विकास की बरेली ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...