नोएडा, अगस्त 11 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट में करीब एक महीने पहले बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई थी। परिजनों ने रविवार को इस मामले में टक्कर मारने वाले बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मेरठ का रहने वाला छकउद्दीन हबीबपुर गांव में किराये के मकान में रहता था। उसके भाई रजाउद्दीन ने पुलिस को बताया कि उसका भाई 11 जुलाई को किसी काम से गाजियाबाद गया था। इसके बाद वापस हबीबपुर लौट रहा था। पतवाड़ी गांव के समीप बाइक सवार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में छकउद्दीन की मौत हो गई। रजाउद्दीन ने अब इस मामले में आरोपी बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। बिसरख कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...