देवरिया, जून 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। मईल थाना क्षेत्र के गहिला के समीप बाइक सवार युवक की पिटाई कर सोने की चेन बदमाश ने छीन लिया। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गहिला गांव के रहने वाले महेंद्र कुमार ने पुलिस से शिकायत की है। आरोप लगाया है कि वह दोपहर को बाल कटवाने को सैलून जा रहे थे। गहिला-डेहरी मार्ग पर पुल के समीप एक बाइक सवार युवक ने हार्न बजाकर साइड लेने का कार्य किया। इस बीच उसने पैर से मारकर गिरा दिया और उनके गले में मौजूद सोने की चेन छीन कर फरार हो गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...