संभल, अप्रैल 6 -- नगर पंचायत सिरसी में शनिवार को बाइक सवार युवक की गर्दन में चाइनीज मांझा लिपट गया। जिससे युवक की गर्दन कट गई और घायल हो गया। युवक को आनन फानन में चिकित्सक के पास ले गए। जहां उसका उपचार कराया। नगर पंचायत सिरसी के मोहल्ला शर्की निवासी शोबी पुत्र वकार हुसैन शनिवार को एक गंभीर हादसे का शिकार हो गया। शोबी किसी कार्य से कार्बला रोड से होकर गुजर रहा था। जैसे ही वह मंजर अब्बास कैफे के पास पहुंचा, उसकी गर्दन में चाइनीज मांझा लिपट गया। दर्द और घबराहट के चलते शोबी थोड़ी दूर जाकर बाइक सहित सड़क पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत उसे संभाला और सिरसी के एक निजी चिकित्सक के पास इलाज के लिए ले गए। चिकित्सक ने बताया कि गर्दन की नसों तक मांझा पहुंच चुका था, यदि कुछ देर और हो जाती तो यह हादसा जानलेवा भी साबित हो सकता था। वक्त पर उ...