कौशाम्बी, अगस्त 19 -- कड़ाधाम के देवीगंज बाजार में सोमवार की रात को बाइक सवार तीन युवकों को ई-रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवकों को गंभीर चोटें आई। घायलों को मेडिकल कालेज से एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर केस दर्ज कर लिया है। फतेहपुर के हथगाम थाना क्षेत्र के रंगेहरा मजरा रामचंद्रपुर निवासी बबलू सिंह (27) पुत्र श्रवण कुमार सोमवार को अपने साथ विक्रम पुत्र शायर व विमलेश पुत्र जलनीर के साथ बाइक से कड़ा धाम दर्शन करने आया था। रात करीब साढ़े आठ बजे तीनों लोग बाइक से वापस अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही वह देवीगंज बाजार पहुंचे। अलीपुरजीता की ओर से आ रहे ई-रिक्शा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवकों को गंभीर चोटें आई। इलाज के दौरान बबलू सिंह की मौत हो गई।...