प्रमुख संवाददाता, नवम्बर 18 -- यूपी के मेरठ में कंकरखेड़ा में बाइक सवार युवकों पर कातिलाना हमले की दुस्साहसिक वीडियो सामने आई है। 19 सेकेंड में 4 आरोपी हमलावरों ने युवकों पर 45 बार डंडे बरसाए। किसी तरह जान बचाकर दो युवक भाग निकले, जबकि तीसरा वहीं सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। घायल युवक पर भी आरोपी डंडे बरसाते रहे। इस घटना को लेकर पुलिस ने मुकदमा 8 नवंबर को दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपी अभी तक पकड़े नहीं गए। फैजान पुत्र निजामुद्दीन निवासी खड़ौली ने बताया कि उसका भाई अजीम अपने दोस्त शोएब पुत्र नवाब हसन और एक अन्य के साथ 6 नवंबर को मलियाना जा रहे थे। भोला रोड रेखा की पुलिया के पास ही चार नकाबपोश हमलावरों ने घेरकर अजीम पर हमला कर दिया। बाइक सवार अजीम और उसके साथियों पर डंडे बरसा दिए और बेरहमी से पीटा गया। इस दौरान दो पीड़ित भाग निकले, जबकि अजीम वही...