लखनऊ, नवम्बर 8 -- कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के बारावीरवा चौराहे पर एक नवंबर की आधी रात बाइक सवार स्नैचरों ने व्यापारी से दो आईफोन लूट लिए और फरार हो गए। गोरखपुर निवासी व्यापारी मुकुल गुप्ता व्यापार के सिलसिले से लखनऊ आए थे। वह रात में गोरखपुर वापस जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे, तभी दो युवकों ने अचानक झपट्टा मारकर उनके दो मोबाइल छीन लिए। उसके बाद बाइक सवार युवक कानपुर रोड की ओर भाग निकले। घटना के बाद व्यापारी ने मौके पर मौजूद यातायात पुलिसकर्मियों से मदद मांगी। लेकिन, उन्होंने सहायता करने के बजाय ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। व्यापारी ने बाद में ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित का कहना है कि यदि पुलिस तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दे देती, तो आरोपी पकड़े जा सकते थे। फिलहाल लूट के आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है।

हिंदी हिन्दु...