गुड़गांव, फरवरी 16 -- गुरुग्राम। साउथ सिटी एक में केआर मंगलम स्कूल के समीप से एक युवक से बाइक सवार दो युवकों ने आईफोन छीन लिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। थाना सेक्टर-40 ने मामला दर्ज कर लिया है। बिहार के सिकंदरपुर मुजफ्फरनगर के गांव न्यू सरिया निवासी मलय मिश्रा साउथ सिटी एक के जी ब्लॉक में रहते हैं। वे सुनीप कंपनी में काम करते हैं। 13 फरवरी की रात नौ बजे वह केआर मंगलम स्कूल की गली में टहल रहे थे। इस दौरान बाइक से दो युवक आए। उन्होंने मलय मिश्रा का आईफोन छीन लिया। मिश्रा ने पुलिस को बताया कि बाइक इतनी तेज थी कि वह उसका नंबर नहीं देख सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...