रुद्रपुर, अक्टूबर 2 -- रुद्रपुर। बाइक सवार युवकों ने पैदल चल रही महिला से चेन झपट ली। मौके पर भीड़ ने पीछे बैठे युवक को दबोच लिया और पिटाई कर दी। भीड़ ने पकड़े गए युवक को ट्रांजिट कैंप पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक, बुधवार की देर शाम श्मशान घाट रोड से एक महिला पैदल जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक आए और महिला के गले से झपट्टा मार कर सोने की चेन लूट ली। महिला ने जैसे ही शोर मचाया, वैसे ही युवक भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन भीड़ होने की वजह से बाइक फिसल गई। तभी भीड़ ने एक युवक को दबोच लिया और उसकी पिटाई कर दी। इसी बीच बाइक चला रहा युवक मौका पाकर फरार हो गया। थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडेय ने बताया कि पकड़े गए पूछताछ की जारी है। महिला की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...