प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 1 -- कुंडा। नगर पंचायत कुंडा के फरेदूपुर मोहल्ला निवासी भाईलाल का 40 वर्षीय बेटा पप्पू पटेल बिजली मिस्त्री है। बता दें कि शुक्रवार दोपहर बाद कुछ युवक बाइक से पहुंचे। किसी बात को लेकर बिजली मिस्त्री पप्पू से विवाद हो गया। आरोप है कि किसी वजन दार वस्तु से उसके सिर पर वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज प्रयागराज रेफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर क्राइम संजय सिंह ने कहा कि आपसी विवाद में मारपीट हुई है, अभी मामले की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...