प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 20 -- संग्रामगढ़/मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के संग्रामगढ़ और मानिकपुर थाना क्षेत्रों में बाइक सवार तीन बदमाशों को शनिवार आधी रात 15 मिनट के अंतराल पर लूट की दो वारदात को अंजाम दिया। पांच थानाक्षेत्रों की फोर्स लेकर एएसपी पश्चिमी रात में ही मौका मुआयना कर बदमाशों की तलाश शुरू कराई, लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया। संग्रामगढ़ थानाक्षेत्र के हरियापुर रजवापुर निवासी संजय गौतम ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात वह अपनी पत्नी रीता के साथ कस्बा लतीफपुर में एक तिलक कार्यक्रम से घर लौट रहा था। रास्ते में झील के पास रात करीब 11:15 बजे दोनों पहुंचे तो एक सफेद रंग की बाइक से तीन बदमाश आ गए। तीनों बदमाश मुंह में गमछा बांधे थे। एक बदमाश ने तमंचा तानकर संजय का मोबाइल फोन, आठ हजार रुपये नकद तथा रीता का बैग लूट लिया। बैग में एक हजार र...