गौरीगंज, मई 17 -- अमेठी। गौरीगंज क्षेत्र के पूरे रामदीन पांडेय निवासी बाल गोविन्द शुक्ल की पुत्री आस्था आरआरपीजी कालेज अमेठी की छात्रा है। शुक्रवार को वह कालेज से वापस घर लौट रही थी। रास्ते में ककवा-सैंठा मार्ग पर पंडरी मोड़ के पास पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने छात्रा का मोबाइल छीन कर फरार हो गए। जिसकी जानकारी उसने परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। एसएचओ अमेठी रवि कुमार सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...