महाराजगंज, दिसम्बर 4 -- बाइक सवार युवकों ने कार सवारों को पीटा, वीडियो वायरल महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परतावल कस्बे में बुधवार की देर रात बाइक सवार युवकों ने कार सवार दो युवकों पर हमला कर दिया। दोनों युवकों को पीटकर लहूलुहान कर दिया। घटना से संबंधित सात सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, 'हिन्दुस्तान' समाचार पत्र वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। घायल गजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि वह साथी इन्द्रेश गुप्ता के साथ रात में चौराहे की ओर जा रहा था। तभी नहर पुल के पास बाइक सवार युवकों ने उनकी कार पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। युवकों ने दरवाजा खोलकर दोनों को बेरहमी से पीटा, जिसमें गजेन्द्र के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए जांच शुरू की। थानाध...