बांदा, नवम्बर 25 -- बांदा। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के कमासिन राजापुर मार्ग पर बेर्राव इंटर कालेज के पास तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। तीसरे युवक की हालत गंभीर है। जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया है। कमासिन थाना क्षेत्र के छिलोलर गांव निवासी 20 वर्षीय निखिल पुत्र मूलचन्द्र , अपने साथी 21 वर्षीय सुरेन्द्र उर्फसोनी पुत्र देवराज गुप्ता व 20 वर्षीय शुभम पुत्र रविकरण नामदेव तीनों लोग बबेरू से अपने गांव छिलोलर जाते समय बेर्राव डिग्री कालेज के पास कमासिन से आ रही प्राइवेट बस ने रौंद दिया। जिससे तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने निखिल व सुरेंद...