कौशाम्बी, जून 16 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद कोखराज के दरवेशपुर गांव में रविवार की रात असलहों से लैस बदमाशों ने बाइक सवार दो युवकों को मारपीट कर मोबाइल और नकदी लूट लिया। विरोध करने पर उनको तमंचा सटा दिया। दरबेशपुर निवासी अनुज त्रिपाठी अपने साथी राहुल पांडे के साथ रोही बाईपास की तरफ जा रहे थे। इसी बीच तभी अचानक पल्सर बाइक पर सवार चार बदमाश आए और ओवरटेक करके बाइक रोक ली। बाइक रुकते ही बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। जब तक वह लोग कुछ समझ पाते, एक बदमाश ने तमंचा सटा दिया। इसके बाद बदमाशों ने अनुज का आईफोन मोबाइल और राहुल के जेब में रखा हुआ लगभग चार हजार रुपए लूट कर भाग निकले। दोनों युवकों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस सक्रिय हुई। लूटे गए मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर बदमाशों की खोजबीन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही बदमाशों का प...