हापुड़, नवम्बर 7 -- कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव सिरोधन बाईपास पर बीती 04 नवंबर को कैंटर की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए थे। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया था। इस मामले में मृतक के भाई की ओर से कैंटर के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। हादसे के दौरान बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। कपूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि गांव इकलैडी निवासी रोहित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने बताया कि बीती 04 नवंबर को उसका भाई अंकित कुमार अपने साथी गांव निवासी सुमित के साथ बाइक पर सवार होकर बुलंदशहर की ओर जा रहा था। जब बाइक सवार दोनों युवक गांव सिरोधन बाईपास पर पहुंचे तो पीछे से एक कैंटर का चालक बहुत ही तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए मौ...