कन्नौज, नवम्बर 20 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। तकरीबन तीन माह पहले बाइक सवार मां व बेटे को कार सवार लोगों ने रास्ते में रोक कर हमला कर दिया। मामले में कोतवाली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तब पीड़ित ने एसपी के दरबार में पहुंच कर फरियाद की। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय प्रयाग निवासी योगेन्द्र पुत्र सुरेश ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि 19 अगस्त की शाम 8:30 बजे वह अपनी मां के साथ कोर्ट कन्नौज से तारीख लेकर अपनी रिश्तेदारी होते हुए वापस जा रहे थे। जैसे ही डुडवा वुजुर्ग बाईपास के समीप पहुंचा तो पीछे से आई कार उसकी बाइक के आगे लगा कर रोक दी। कार से ग्राम भूड़ा नरेन्द्रपुर निवासी दिनेश, दिवास, गोविन्द, ओमकार व ग्राम रौरी निवासी प्रशान्त सिंह उतरे। और उसे बाइक से उता...