कौशाम्बी, जून 29 -- कौशाम्बी थाना क्षेत्र के गोपसहसा गांव निवासी दिलीप कुमार पुत्र दिलसुख की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दिलीप ने तहरीर में बताया कि 18 जून को वह अपनी मां माधुरी पाल के साथ दवा लेने बाइक से सरायअकिल गया था। लौटते वक्त जोगापुर नहर के पास सामने से आई कार ने बाइक में टक्कर मार दी। मां-बेटे घायल हो गए। पुलिस नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार चालक की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...