फतेहपुर, नवम्बर 30 -- मुरादीपुर। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर रविवार सुबह कल्याणपुर थाना के मौहार ओवरब्रिज के ऊपर बाइक सवार पति पत्नी और मासूम बेटे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक सवार एक शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई। जबकि पति घायल हो गया। ललौली थाना के बहुआ निवासी 30 वर्षीय विकास त्रिवेदी अपनी पत्नी 26 वर्षीय नीतू उर्फ प्रिया और तीन वर्षीय बच्चे शिवांश के साथ परिवारिक बहन की शादी में शामिल होने के लिये औंग थाने के गोधरौली स्थित एक गेस्ट हाउस शनिवार रात गए थे। रविवार सुबह कार्यक्रम के बाद वहां से लौट रहे थे। मौहार पुल के ऊपर अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया। जिसमें नीतू की मौके पर मौत हो गई। बेटे शिवांश को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया। जहां उसने भी दम तोड़ दिया। वहीं विकास मामूली घायल हुआ था। थाना ...