बस्ती, अप्रैल 21 -- बस्ती। बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर वाल्टरगंज व सोनहा थाने के बार्डर सल्टौआ स्थित पानी की टंकी के पास बाइक सवार महिला का पर्स छीनकर उच्चक्के भाग निकले। महिला अपने पति संग जा रही थी। पर्स छीनने के बाद दोनों बदमाश बाइक से सोनहा की तरफ भाग निकले। सूचना डायल 112 पर दी गई। थोड़ी ही देर में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज उमाशंकर तिवारी, थाना प्रभारी सोनहा रमजान अली अंसारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पंहुच गए। नाकाबंदी कर उच्चक्कों को ट्रेस करने का प्रयास किया गया। पुलिस सल्टौआ व देईपार में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला। देर रात एसओजी व स्वॉट की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। गोंडा जनपद के खोड़ारे थानाक्षेत्र के घनश्यामपुर निवासी दिनेश सिंह अपनी पत्नी राजकिशोरी सिंह को साथ लेकर बस्ती आए थे। बाइक से अपने घर जाने के लिए निकले थे...