कांटी, फरवरी 16 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला सिपाही की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। घटना मुजफ्फरपुर मोतिहारी नेशनल हाईवे पर दामोदरपुर रेलवे गुमटी के पास हुई। कांटी थाना क्षेत्र में उक्त गुमटी के पास शनिवार को अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार महिला सिपाही वीणा कुमारी (32) को रौंद दिया। वीणा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसके पिता कमल किशोर (55) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वीणा का शव पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मच गया है। मृतका की पहचान बरुराज थाने के चौरघट्टा गांव की निवासी वीणा कुमार के रूप में हुई। वह पटना स्थित लोक शिकायत निवारण कार्यालय में तैनात थी। इससे पहले गांधी मैदान थाने में थी। वह पिता के साथ बरुराज से मुजफ्फरपुर जा रही थी। पिता बाइक चला रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने ब...