लखीसराय, जून 24 -- बड़हिया, ए.सं.। प्रखंड क्षेत्र स्थित एनएच 80 पर गंगासराय के समीप सोमवार को हुए सड़क हादसे में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसकी पहचान रामगढ़ चौक प्रखंड के औरे गांव निवासी विजय साव की 55 वर्षीय पत्नी ललिता देवी के रूप में हुई। जानकारी अनुसार महिला अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर बड़हिया गंगा स्नान के लिए पहुंची थी। स्नान ध्यान बाद वह वापस अपने घर लौट रही थी। इसी क्रम में गंगासराय स्थित पुलिया पर अनियंत्रित होकर वह बाइक से नीचे गिर गई। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी और चोटिल हो गई। ग्रामीणों की मदद से उसे तत्काल रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार बाद विशेष इलाज के लिए जिला के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सक वंदना कुमारी ने बताया कि महिला के सिर में जख्म और गंभीर चोट है। गंभीर चोट और बोमेटिंग की स्थि...