सिद्धार्थ, फरवरी 23 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। शहर के बांसी तिराहा के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक पर पीछे बैठी महिला बाइक से गिर कर ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं बाइक चालक युवक को हल्की चोट आई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सिद्धार्थनगर थाना क्षेत्र के महदेवा बाजार गांव की रहने रीमा (26) पत्नी अर्जुन खजुरिया गांव निवासी अशफाक के साथ आधार बनवाने के लिए जिला मुख्यालय आई थी। बाइक में तेल कम होने की वजह से अशफाक बांसी तिराहा पर पेट्रोल भराने के बाद आगे की ओर कुछ ही दूर गया था कि पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे महिला बाइक से गिर कर ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो ...