बरेली, अप्रैल 9 -- हाफिजगंज। नवाबगंज कस्बे के मोहल्ला आदर्श नगर की आरोचना गंगवार सोमवार को अपने पति अशोक कुमार के साथ बाइक से अपने बच्चों से मिलने जवाहर नवोदय विद्यालय जा रही थीं। बरेली-पीलीभीत हाईवे पर लाडपुर गौटिया गांव के पास पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों में से पीछे बैठे बदमाश ने उनके गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर छीन ली। जिससे वह चलती बाइक से नीचे गिरकर घायल हो गईं। सूचना पर इंस्पेक्टर हाफिजगंज पवन कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश में जुट गए। घटना की रिपोर्ट थाना हाफिजगंज में दर्ज कराई गई है। इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...