हापुड़, जुलाई 11 -- नगर में इंटर कॉलेज से पढ़ाई कर लौट रहे दो छात्राओं समेत तीन छात्रों को बाइक सवार मनचलों ने टक्कर मार दी। जिसके बाद आरोपी वहां से बाइक समेत भाग निकले। पीडि़त छात्रों ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। नगर के चैटा वाले मोहल्ला निवासी छात्रा साक्षी, विनीता व छात्र हिमांशु ने बताया कि शुक्रवार को नगर के इंटर कॉलेज से घर लौट रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वह अपने घर के पास पहुंचे तो पीछे से आई तेज रफ्तार बाइकने टक्कर मार दी। जिससे तीनों छात्र सड़क किनारे जा गिरे और घायल हो गए। जिसके बाद पीडि़त छात्रों ने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ तहरीर दी। बता दें कि स्कूल कॉलेज की छुट्टी होने के बाद मनचले तेज रफ्तार बाइक पर स्टंटबाजी करते हुए हुड़दंग करते हैं, जिससे छात्राओ...