भदोही, नवम्बर 4 -- औराई (भदोही), हिंदुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के वाराणसी-प्रयागराज हाइवे पर कोठरा के पास मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से अन्य। चारों एक ही बाइक पर बैठकर लसमणिया गांव जा रहे थे। इस बीच कोठरा के पास इनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे मार्ग पर गिर गए। इस बीच पीछे से आ रही ट्रक रौंदती हुई आगे निकल गई। घायल अन्य दो की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। औराई थाना क्षेत्र के लसमणिया गांव निवासी शनि (16) पुत्र हंसराज यादव, अजय यादव (26) निहाला, आर्यन (18) पुत्र मुन्नालाल विश्वकर्मा और शिवम (17) पुत्र बच्चन फर्नीचर बनाने का काम करते हैं। सभी मंगलवार की शाम एक ही बाइक पर सवार होकर महराजगंज से वापस घर लौट रहे थे। लोगों के अनुसार बाइक आर्यन चला रहा था। वाराणसी-प्रयागराज हाईव...