मुरादाबाद, नवम्बर 7 -- मुरादाबाद सम्भल रोड पर एक रोडवेज बस ने बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी। हादसे में बहन की मौके पर मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देख मौके पर राहगीरों भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर परिवार को सौंप दिया। परिवार से हादसे में कोहराम मचा हुआ है। कुंदरकी नगर निवासी रेहान अपनी बहन मुस्कान के साथ बाइक से सम्भल रोड स्थित महमूदपुर माफी के पास पहुंचे, जहां रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, हादसे में दोनों भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में मौके पर ही बहन मुस्कान की मौत हो गई, वही भाई रेहान गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। हादसे की सूचना पर मृतक के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पुलिस को सौप...