बरेली, फरवरी 23 -- मीरगंज, संवाददाता। हल्दी खुर्द निवासी आजिम अली अपने भाई वाजिद के साथ शुक्रवार को वॉलीबॉल खेलने गए। वॉलीबॉल खेलकर दोनों भाई बाइक से घर जा रहे थे। उनका आरोप है कि गांव में कुछ लोगों ने उनको घेरकर गाली गलौच की। विरोध पर लाठी-डंडों से पीटा। आजिम अली घायल हो गए। मारपीट कर आरोपियों ने उनकी बाइक में तोड़फोड़ की। आरोपियों ने दोबारा कहीं भी मिलने पर मारने की धमकी दी है। दोनों भाइयों ने आरोपियों से जान का खतरा बताकर पुलिस को तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...