मधुबनी, फरवरी 27 -- झंझारपुर(मधुबनी), निज प्रतिनिधि। अररियासंग्राम थाना क्षेत्र में एनएच-27 पर मिथिला हाट प्रवेश गेट से आगे पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की रात बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की। इसमें दो दुकानदार घायल हो गए, जिसमें एक को गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर किया गया है। दूसरा इलाज के बाद ठीक है। घटना के तुरंत बाद अररिया संग्राम थानाध्यक्ष बलवंत कुमार पहुंचे। घायल को अस्पताल पहुंचाया। कुछ ही देर में झंझारपुर एसएचओ रंजीत कुमार और डीएसपी पवन कुमार, फुलपरास डीएसपी सुधीर कुमार भी पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी योगेंद्र कुमार भी कुछ देर बाद घटनास्थल पहुंचे और रात में ही अनुसंधान शुरू कर दी। एक बस फुलपरास की ओर से झंझारपुर आ रही थी। तीन बाइक पर सवार नौ बदमाश उसका पीछा कर रहे थे। अररिया संग्राम थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के समीप...